![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1704294006.jpg)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर तैनात होंगे जिले में छह चिकित्सक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर जिले में छह चिकित्सक संविदा पर तैनात होंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। यह नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। नियुक्ति के लिए चिकित्सक सीएमओ कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। तीन जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डीएम अनुनय झा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में संविदा चिकित्सकों की तैनाती की जानी है। इसके लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन कराया जा चुका है। जिला एनडीसी सेल में इपिडिमियालॉजिक पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ का एक पद, जिला संयुक्त चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन/टेलीकंसलटेशन चिकित्साधिकारी एक पद, जिला अस्पताल में शिशु स्वास्थ्य (एनआरसी) में चिकित्साधिकारी का एक पद, सदर, सिसवा व नौतनवा में एनयूएचएम (यूएचडब्ल्यूसी 15वां वित्त) में चिकित्साधिकारी का एक-एक रिक्त पद पर चिकित्साधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। आवेदक अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। डीएम ने बताया कि यह पद पूर्णतया नियत मानदेय पर संविदा शर्तों के अधीन है। इस पर स्थायीकरण का कोई दावा स्वीकार नहीं होगा। भर्ती प्रक्रिया में किसी भी पद पर रिक्त पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है। नियुक्ति एक साल के लिए मान्य होगी। जिसे भारत सरकार के अनुमोदन के बाद बढ़ाया जा सकता है। कोई भी प्रतिकूल तथ्य पाए जाने पर चयनित अभ्यर्थी की संविदा समाप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी सीएमओ कार्यालय महराजगंज से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्रों की जांच के बाद इंटरव्यू होगा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची